
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ट्रेन के लंबी यात्रा...
ट्रेन के लंबी यात्रा के दौरान बिगड़ती हो तबियत, तो न करें चिंता, जानें डॉक्टर को बुलाने का तरीका...

नई दिल्ली। हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन की यात्रा सुविधाजनक होती है। लेकिन लंबे सफर के दौरान, चलती ट्रेन में अचानक किसी यात्री की तबीयत बिगड़ जाना आम बात है। अक्सर यात्री सोचते हैं कि ट्रेन में तो डॉक्टर है नहीं अब क्या करें। लेकिन आपको बताते हैं कि रेलवे ने इस समस्या से निपटने कि लिए व्यवस्था कर रखी है। दरअसल आप चलती ट्रेन में भी डॉक्टर को बुला सकते हैं।
ट्रेन में डॉक्टर बुलाने के लिए टीटीई
दरअसल, रेलवे ने यात्रियों के लिए मेडिकल इमरजेंसी सुविधा की व्यवस्था की है। जब भी किसी यात्री की स्वास्थ्य समस्या अचानक बढ़ जाती है, तो सबसे पहला क्या करना चाहिए। बता दें कि सबसे पहले ट्रेन में आपको टीटीई को तुरंत सूचना देना होगा। टीटीई आपसे जानकारी लेकर इसकी जानकारी ट्रेन कंट्रोल रूम को देगा। इसके बाद कंट्रोल रूम एक्शन में आएगा और ट्रेन के अगले बड़े स्टेशन पर एक डॉक्टर आएगा। जो कि आपकी जांच करेगा। जैसे ही ट्रेन उस स्टेशन पर रुकेगी, डॉक्टर तुरंत कोच में आकर मरीज का उपचार करेगा। यह सुविधा मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर मतलब सभी तरह की ट्रेनों में उपलब्ध है।
100 रुपये में होगा इलाज
बता दें कि रेलवे इस सुविधा को मुफ्त में नहीं देती है, इसके लिए आपको एक छोटी रकम चुकानी होगी। रेलवे ने डॉक्टर को बुलाने के लिए एक मामूली शुल्क 100 रुपया रखा है। डॉक्टर स्टेशन पर आकर आपकी जांच करने के बाद प्राथमिक उपचार दे देता है, तो आपको 100 रुपये की फीस डॉक्टर को देनी होगी। डॉक्टर आपको शुल्क चुकाने की रसीद भी देगा। इसके अलावा यदि डॉक्टर मरीज को कोई दवा देता है, तो उस दवा का पैसा आपको अलग से देना होगा।
छोटी समस्या में मुफ्त दवा का प्रावधान
कई बार यात्री को छोटी समस्या नहीं होती। सफर के दौरान अक्सर लोगों को सामान्य परेशानी जैसे हल्का बुखार, बदन दर्द, उल्टी होती है। इन छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए रेलवे के पास एक और सुविधा मौजूद है। टीटीई आपको गार्ड के डिब्बे में रखे प्राथमिक उपचार किट से एक दवा लाकर देगा। इस खुराक के लिए यात्री को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
इमरजेंसी में 138 नंबर पर करें कॉल
इस पूरी प्रक्रिया को अधिक आसान बनाने के लिए एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर भी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यदि सफर के दौरान किसी यात्री की तबीयत बिगड़ती है और टीटीई या गार्ड तुरंत नहीं मिल पाते हैं, तो यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 138 पर सीधे कॉल कर सकता है। इस नंबर पर सूचना देने से भी कंट्रोल रूम को जानकारी मिल जाती है। फिर अगले स्टेशन पर मेडिकल दी जाती है।




