Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वोटर अधिकार यात्रा में एक हुए इंडिया गठबंधन के नेता! राहुल-तेजस्वी ने किए सूर्य मंदिर में दर्शन, ये यात्रा है बिहारवासियों के हितों की रक्षा के लिए...

Shilpi Narayan
18 Aug 2025 12:54 PM IST
वोटर अधिकार यात्रा में एक हुए इंडिया गठबंधन के नेता! राहुल-तेजस्वी ने किए सूर्य मंदिर में दर्शन, ये यात्रा है बिहारवासियों के हितों की रक्षा के लिए...
x
मंदिर में परिक्रमा करने के बाद राहुल गांधी का काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वहीं विपक्ष चुनाव आयोग और सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है। इस बीच इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोलते हुए रविवार को सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की है। जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ राजद के नेता तेजस्वी यादव के अलावा कई नेता मौजूद रहे।

बिहार की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की

बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत देव स्थित सूर्य देवता को समर्पित सूर्य मंदिर में दर्शन कर बिहार की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।

ये यात्रा है बिहारवासियों के हितों की रक्षा के लिए

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा कि इस प्राचीन सूर्य मंदिर की यह विशेषता है कि ये मंदिर अन्य सूर्य मंदिरों की तरह पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है। इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं को मंदिर प्रशासन की तरफ से सम्मानित कर मंदिर की तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हालांकि तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि वोटर अधिकार यात्रा है मताधिकार को बचाने के लिए! ये यात्रा है बिहारवासियों के हितों की रक्षा के लिए, आपके नौकरी, आरक्षण और विकास के लिए।

काफिला रफीगंज के लिए हुआ रवाना

इस दौरान उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। वहीं सूर्य मंदिर पहुंचने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंदिर में परिक्रमा करने के बाद उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया।

Next Story