
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मुंबई मोनोरेल में फंसे...
मुंबई मोनोरेल में फंसे 200 यात्री, घंटों चली रेस्क्यू ऑपरेशन, यात्रियों में घबराहट

मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम एक मोनोरेल ट्रेन तकनीकी खराबी के चलते मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच अचानक रुक गई। ट्रेन में करीब 200 यात्री सवार थे। लगभग एक घंटे से अधिक समय तक यात्री डिब्बे में फंसे रहे, जिसके बाद दमकल विभाग और MMRDA की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
यात्रियों के अनुसार, मोनोरेल में एसी और बिजली सप्लाई बंद हो जाने के कारण घुटन और घबराहट का माहौल बन गया। कई लोगों ने खिड़की तोड़ने की कोशिश की, जबकि कुछ यात्री बेहोश हो गए।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि सभी यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच भी कराई जाएगी।
"तकनीकी कारणों से मोनोरेल फंस गई थी। सभी एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा," फडणवीस ने पोस्ट किया।
दमकल विभाग ने यात्रियों को बाहर निकालने के लिए तीन स्नॉर्कल क्रेन का इस्तेमाल किया। वहीं नगर आयुक्त भूषण गगरानी ने बताया कि रेस्क्यू के बाद यात्रियों को ले जाने के लिए BEST बसें उपलब्ध कराई गईं और मेडिकल टीम मौके पर तैनात थी।
एक यात्री ने बताया, "करीब डेढ़ घंटे तक हम ट्रेन में फंसे रहे। अंदर घुटन हो रही थी और किसी तरह की सूचना भी नहीं दी जा रही थी। कई यात्री सांस लेने के लिए परेशान हो गए थे।"
एक महिला यात्री ने कहा कि ट्रेन में न बिजली थी और न ही एसी। वहीं, एक अन्य यात्री ने बताया कि बारिश की वजह से हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनें बंद थीं, इसलिए उन्होंने मोनोरेल चुनी, लेकिन इस घटना का सामना करना पड़ा।
मुंबई पिछले दो दिनों से लगातार बारिश से जूझ रही है, जिससे सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।




