
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नेपाल में Gen-Z का...
नेपाल में Gen-Z का उग्र प्रदर्शन: सोशल मीडिया बैन पर मचा बवाल, गृह मंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफ़ा

नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर बैन लगाने के फ़ैसले के खिलाफ प्रदर्शन ने गंभीर रूप ले लिया है। लगातार बढ़ते आक्रोश और हिंसा के बीच नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इस्तीफ़ा सौंपा।
राजधानी काठमांडू में लाखों युवा सड़कों पर
काठमांडू और अन्य शहरों में आज लाखों युवा, खासकर Gen-Z, सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार ने न सिर्फ 26 लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर बैन लगाकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की है, बल्कि देश में फैले भ्रष्टाचार को भी नजरअंदाज किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस और युवाओं के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 4 पत्रकार भी शामिल हैं।
पुलिस ने किया आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल
स्थिति बिगड़ने पर प्रदर्शनकारी जब संसद भवन के प्रतिबंधित ज़ोन में घुसने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस, वॉटर कैनन और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। कई घायल युवाओं को काठमांडू के सिविल अस्पताल, एवरेस्ट अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
कर्फ्यू और सेना की तैनाती
सरकार ने हालात काबू में करने के लिए कर्फ्यू का दायरा बढ़ा दिया है। अब तक काठमांडू, रुपन्देही, बुटवल और भैरहवा में कर्फ्यू लगाया जा चुका है। भैरहवा भारत से सटी सीमा पर स्थित है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनज़र नेपाल सेना की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
मानवाधिकार आयोग ने की पुलिस कार्रवाई की निंदा
नेपाल मानवाधिकार आयोग ने हिंसक झड़पों पर चिंता जताई है। आयोग ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दबाने के लिए "अत्यधिक बल" का इस्तेमाल किया। इसमें कभी बैटन चार्ज, कभी आंसू गैस, तो कभी पानी की तोप का सहारा लिया गया।
भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट
नेपाल की स्थिति को देखते हुए भारत की सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने जवानों को हाई अलर्ट पर रखा है। SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के तहत सीमा पार करने वाले हर व्यक्ति की सख़्त जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।