Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

POLLUTION: प्रदूषण से बीमार पड़ रहे हैं दिल्ली एनसीआर के लोग, ज्यादातर खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े

Aryan
22 Dec 2025 11:23 AM IST
POLLUTION: प्रदूषण से बीमार पड़ रहे हैं दिल्ली एनसीआर के लोग, ज्यादातर खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े
x
इन दिनों दिल्ली में लोगों को खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली। प्रदूषण की वजह से दिल्ली वासी बीमार हो रहे हैं। ज्यादातर खांसी जुखाम बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। इन दिनों दिल्ली में लोगों को खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। हवा की श्रेणी बेहद खराब है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

स्थानीय कारकों की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ा

राजधानी में स्थानीय कारकों की वजह से प्रदूषण बना हुआ है। ऐसे में हवा की गति धीमी होने के चलते लगातार सातवें दिन भी हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 391, आनंद विहार में एक्यूआई 404, अशोक विहार में 392, आया नगर में 304, बवाना में 408, बुराड़ी में 341, चांदनी चौक इलाके में 375 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत से

आज सुबह स्मॉग की घनी चादर दिखाई दी जिसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी बेहद कम रही। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, रविवार की सुबह राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 दर्ज किया गया है। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। डीटीयू में 400, द्वारका सेक्टर 8 इलाके में 387, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 314, आईटीओ में 370, जहांगीरपुरी में 403, लोधी रोड 339, मुंडका 401, पंजाबी बाग में 380, आरकेपुरम 381, रोहिणी 402, सोनिया विहार 370, विवेक विहार 388, वजीरपुर में 405 दर्ज किया गया है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास धुंध की एक परत दिखाई दी। सीपीसीबी के अनुसार, इलाके का एक्यूआई 363 दर्ज किया गया है।

इन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि सोमवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन,खांसी,खुजली, सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Next Story