Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्यों आता है AC का ज्यादा बिल? जानिए ये तरीके, फिर देखिये AC का बिल आपके दिमाग का पारा नहीं करेगा गर्म

Aryan
13 May 2025 1:00 AM IST
क्यों आता है AC का ज्यादा बिल? जानिए ये तरीके, फिर देखिये AC का बिल आपके दिमाग का पारा नहीं करेगा गर्म
x

नई दिल्ली। पूरे देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में ये गर्मी आपके दिमाग का पारा भी बढ़ाएगी, क्‍योंकि गर्मी के सीजन में एसी बिजली का बिल बहुत अधिक आता है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने वाला है। ऐसे में लोगों के लिए राहत का सबसे बड़ा सहारा AC बनता है लेकिन अक्सर हर कोई बढ़ते बिजली बिल से परेशान रहता है। आपको बताते है कुछ ऐसे उपाय जिससे आपका बढ़ता बिजली का बिल से राहत मिलेगी।

बढ़ते बिजली बिल से बचने के उपाय

आइडियल टेम्परेचर पर चलाएं AC

अगर आप AC चला रहे हैं तो आपको आइडियल टेम्प्रेचर के बारे में जरूर पता होना चाहिए। एसी को आइडियल टेम्प्रेचर पर रखकर बिजली बिल के काफी पैसे बचाए जा सकते हैं। अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि आखिर AC का टेम्प्रेचर कितना होना चाहिए तो हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

फिल्टर और एसी की सफाई को न करें नजरअंदाज

गंदे फिल्टर न केवल हवा के फ्लो को रोकते हैं। बल्कि एसी की कूलिंग क्षमता को भी कम करते हैं, जिससे वह ज्यादा बिजली खींचता है। समय-समय पर फिल्टर को बदलना भी फायदेमंद हो सकता है। साथ ही, रेगुलर सर्विसिंग से एसी की कार्यक्षमता बनी रहती है।

एसी के मोड्स का सही इस्तेमाल करें

अधिकांश लोग एसी के मोड्स (Cool, Dry, Fan आदि) का इस्तेमाल नहीं करते जबकि ये मोड्स ऊर्जा की बचत में मदद करते हैं। जैसे, गर्मियों में Cool मोड और मॉनसून में Dry मोड का इस्तेमाल करना ज्यादा उचित होता है। इससे एसी जरूरत से ज्यादा काम नहीं करता और बिजली की बचत होती है।

सही तापमान

AC को 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट करें। एक डिग्री कम तापमान रखने से 5-10% तक बिजली की खपत बढ़ जाती है. एसी के एयर फिल्टर की नियमित सफाई बेहद जरूरी है

क्यों आता है ज्यादा बिल?

कई लोग अक्सर AC को 16, 18, 20, 21 या 22 डिग्री पर चलाते हैं। ऐसे में कम्प्रेशर उस टेम्प्रेचर पर कूलिंग करने के लिए रेगुलर चलता रहता है और लोड बढ़ने की वजह से बिजली बिल अधिक आता है।

Next Story