
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भ्रष्टाचार पर योगी...
भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की सख्ती: मुजफ्फरनगर के SDM जयेंद्र सिंह निलंबित

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ तहसील के उपजिलाधिकारी (SDM) जयेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी भूमि को गलत तरीके से संक्रमणीय भूमिधर घोषित कर वादी पक्ष को मनमाना लाभ पहुंचाया। जांच में दोषी पाए जाने के बाद सरकार ने गुरुवार को निलंबन का आदेश जारी किया।
आरोप और जांच
जानकारी के अनुसार, मामला ग्राम इसहाकवाला स्थित डेरावाल कोऑपरेटिव फार्मिंग सोसायटी की लगभग 750 बीघा जमीन से जुड़ा है। इस भूमि को लेकर अमृतपाल बनाम सरकार का वाद उपजिलाधिकारी कार्यालय में चल रहा था।
आरोप है कि SDM जयेंद्र सिंह ने नियमों को दरकिनार करते हुए जमीन के स्वामित्व का आदेश अमृतपाल सिंह के पक्ष में दे दिया।
इसके बाद दूसरे पक्ष ने जिलाधिकारी से शिकायत की।
जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जांच में SDM को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद मंडलायुक्त सहारनपुर ने पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी और निलंबन की संस्तुति की।
निलंबन आदेश और आगे की कार्रवाई
नियुक्ति विभाग ने गुरुवार को निलंबन आदेश जारी कर दिया। निलंबन अवधि में जयेंद्र सिंह को राजस्व परिषद कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
सरकार ने मामले की विभागीय जांच बरेली मंडलायुक्त को सौंपी है।
इस कार्रवाई को योगी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अहम कदम माना जा रहा है।