Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की सख्ती: मुजफ्फरनगर के SDM जयेंद्र सिंह निलंबित

DeskNoida
11 Sept 2025 11:40 PM IST
भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की सख्ती: मुजफ्फरनगर के SDM जयेंद्र सिंह निलंबित
x
उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी भूमि को गलत तरीके से संक्रमणीय भूमिधर घोषित कर वादी पक्ष को मनमाना लाभ पहुंचाया। जांच में दोषी पाए जाने के बाद सरकार ने गुरुवार को निलंबन का आदेश जारी किया।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ तहसील के उपजिलाधिकारी (SDM) जयेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।

उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी भूमि को गलत तरीके से संक्रमणीय भूमिधर घोषित कर वादी पक्ष को मनमाना लाभ पहुंचाया। जांच में दोषी पाए जाने के बाद सरकार ने गुरुवार को निलंबन का आदेश जारी किया।

आरोप और जांच

जानकारी के अनुसार, मामला ग्राम इसहाकवाला स्थित डेरावाल कोऑपरेटिव फार्मिंग सोसायटी की लगभग 750 बीघा जमीन से जुड़ा है। इस भूमि को लेकर अमृतपाल बनाम सरकार का वाद उपजिलाधिकारी कार्यालय में चल रहा था।

आरोप है कि SDM जयेंद्र सिंह ने नियमों को दरकिनार करते हुए जमीन के स्वामित्व का आदेश अमृतपाल सिंह के पक्ष में दे दिया।

इसके बाद दूसरे पक्ष ने जिलाधिकारी से शिकायत की।

जिलाधिकारी द्वारा कराई गई जांच में SDM को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद मंडलायुक्त सहारनपुर ने पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी और निलंबन की संस्तुति की।

निलंबन आदेश और आगे की कार्रवाई

नियुक्ति विभाग ने गुरुवार को निलंबन आदेश जारी कर दिया। निलंबन अवधि में जयेंद्र सिंह को राजस्व परिषद कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

सरकार ने मामले की विभागीय जांच बरेली मंडलायुक्त को सौंपी है।

इस कार्रवाई को योगी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अहम कदम माना जा रहा है।

Next Story