नोएडा से दिल्ली तक 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
नई दिल्ली। दिल्ली से लेकर नोएडा तक 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल अज्ञात शख्स के जरिए मिला था। पुलिस ने कहा कि ईमेल किसने किया था इसकी जांच आईपी एड्रेस के जरिए साइबर सेल कर रहा है। पुलिस ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को समझाया गया है कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो तुरंत मौके पहुंचकर सभी स्कूल खाली कराया गए हैं। 40 से ज्यादा स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला।