सिद्धार्थ के साथ इंटेंस पोज के लिए मॉडल एलिसिया ने कियारा से मांगी माफी
नई दिल्ली। बालीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली के एक इवेंट में शांतनु और निखिल के लिए रैंप वॉक किया था। उस रैंप वॉक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। रैंप के दौरान रनवे पर सिद्धार्थ को मॉडल ने अपने पास पकड़कर उनके साथ इंटेंस पोज देते देखा गया।
इस वीडियो में मॉडल को सिद्धार्थ का कोट पकड़कर उन्हें खीचतें हुए देखा जा सकता है। वह उनके चेहरे को छूती है और फिर गले में बांहे डालकर उनसे चिपकने लग जाती है। वायरल होने पर सिद्धार्थ के फैंस के कमेंट भी आए हैं।
अब एक्टर के साथ चलने वाली मॉडल ने भी सिद्धार्थ की वाइफ कियारा आडवाणी से माफी मांगी है। मॉडल एलिसिया कौर ने रनवे से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि सॉरी कियारा। दूसरे स्टोरी में उन्होंने लिखा कि यह हमारा काम है।