UP की बदलती तस्वीर! अब छोटे शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो, जानें आपके शहर का नाम है या नहीं इसमें शामिल...
यह प्लान विकसित भारत @2047 की वर्कशॉप में रखा गया।;
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश में मेट्रो रेल योजना को लेकर बेहद उत्साहित है। जानकारी के अनुसार, अब नोएडा, लखनऊ, कानपुर व आगरा जैसे बड़े शहरों के बाद टियर थ्री के शहरों पर ध्यान दिया है। बता दें कि अब गोरखपुर, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, झांसी, अयोध्या, मथुरा-वृन्दावन और अलीगढ़ जैसे शहरों में भी मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही है।
विकसित भारत @2047 की वर्कशॉप के तहत पेश किया गया यह एजेंडा
दरअसल यह प्लान विकसित भारत @2047 की वर्कशॉप में रखा गया। जिसमें यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने अपना एजेंडा पेश किया। कारपोरेशन के मुताबिक, अगले 20 सालों में इन शहरों में 50-50 किमी मेट्रो रूट का विस्तार की योजना है।
सार्वजनिक परिवहन में आएगी क्रांति
योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश में एक तरह से परिवहन में क्रांति आ जाएगी। इसमें लखनऊ मेट्रो का विस्तार 225 किमी तक ले जाना है। कानपूर में मेट्रो नेटवर्क 200 किमी, इसी तरह नोएडा,ग्रेटर नोएडा, वाराणसी और प्रयागराज में 150 किमी लबे मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही बाकी शहरों जैसे बरेली सहारनपुर में भी 50-50 किमी मेट्रो लाइन के विस्तार की योजना है। गौरतलब है कि वर्कशॉप में 2035 तक 790 किमी मेट्रो ट्रैक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में हर साल तकरीबन 1527 करोड़ रूपए का निवेश करने की योजना है।
यूपी मेट्रो को हो रहा मुनाफा
बता दें कि अभी यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन को मुनाफे हो रहा है। राजस्व में यूपी मेट्रो देश में सबसे आगे है। वर्कशॉप में जानकारी दी गई कि कानपुर में आईआईटी से नौबस्ता तक मेट्रो का ट्रायल 26 जनवरी से शुरू होगा। इससे यात्रियों को अब मोतीझील पर ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हर रूट पर मेट्रो का विस्तार
वर्कशॉप में यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि पहले चरण में प्रमुख रूटों को शामिल किया जा रहा है। इसके बाद आगे का विस्तार किया जाएगा।