स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां की बर्बाद... राजद नेता खेसारी के बयान पर पवन सिंह का तंज, चुनावी माहौल में आई गर्मी

Update: 2025-11-04 08:41 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वार पलटवार का दौर जारी है। वहीं इस बार चुनावी मैदान में कई दिग्गज भी उतरे हैं। जहां राजद ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को छपरा विधानसभा सीट से उतारा है तो वहीं पावर स्टार पवन सिंह बीजेपी की ओर से प्रचार कर रहे हैं लेकिन भोजपुरी के दोनों स्टार एक दूसरे पर तंज कसने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच पवन सिंह ने खेसारी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे चुनावी माहौल में गर्मी आ गई है। हालांकि पहले से ही भोजपुरी स्टार्स के बीच जुबानी जंग जारी है।

खेसारी ने पवन पर कसा तंज

दरअसल भोजपुरी स्टार और RJD नेता खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को लेकर कहा था कि वह मेरे बड़े भाई हैं, उन्होंने हाल ही में कहा था, मैं एक पानी पे नहीं रहता लेकिन मैं उनसे कहता हूं- मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं। खेसारी लाल के बयान पर पवन सिंह ने फिर पलटवार किया। पवन सिंह ने कहा कि मैं उनकी वास्तविकता जानता हूं। क्या मुझे कहना चाहिए कि उन्होंने उन्हें स्टार बनाने के नाम पर 500 जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं? मैं ऐसी बात नहीं कहना चाहता। इसके बारे में बाद में बात करूंगा।

दोनों स्टार के बीच जुबानी जंग तेज

खेसारी लाल यादव बिहार के छपरा से आरजेडी के प्रत्याशी हैं। पवन सिंह भी बिहार चुनाव में एनडीए के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसे में खेसारी लाल और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि पवन सिंह के बयान पर खेसारी लाल क्या कहते हैं। क्योंकि एक तरह से पवन सिंह ने खेसारी पर अप्रत्यक्ष रूप से बड़ा हमला किया है, जो खेसारी की छवि के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News