नोएडा में 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, घर पर क्वारंटीन

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महिला ने 14 मई को ट्रेन से यात्रा की थी, जिसके बाद से वह स्वास्थ्य निगरानी में हैं।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-05-24 16:16 GMT

नोएडा में एक 55 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महिला को घर पर क्वारंटीन किया गया है और उसकी तबीयत स्थिर है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि महिला ने 14 मई को ट्रेन से यात्रा की थी, जिसके बाद से वह स्वास्थ्य निगरानी में हैं।

महिला के संपर्क में आए परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने तक सभी को एहतियात के तौर पर घर में ही रहने की सलाह दी गई है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें। मास्क पहनना, हाथों को साफ रखना और भीड़भाड़ से बचना अब भी जरूरी है। प्रशासन की टीम सतर्क है और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी है। फिलहाल, अन्य किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आई है, लेकिन सावधानी न बरतने पर खतरा फिर से बढ़ सकता है। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि वे स्वास्थ्य नियमों का पालन करें और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराएं।

Tags:    

Similar News