दिल्ली के 6 स्कूलों को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी! स्कूलों को खाली कराया गया

इससे पहले भी कई बार स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-21 04:52 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के 6 स्कूलों को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सुरक्षा के मध्य नगर स्कूल के इंचार्जों ने स्कूलों को खाली कराया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं। टीम ने स्कूलों में सर्च अभियान चलाया है। इससे पहले भी ईमेल के जरिए स्कूलों को धमकी मिली है। 

फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अलग-अलग जगहों पर करीब छह स्कूलों को बम की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर समेत छह स्कूलों को ईमेल भेजकर बम की धमकी मिली दी गई है। बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 

पहले भी स्कूलों का बम से उड़ने की धमकी मिली

प्रसाद नगर स्थित आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छावला स्थित राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 1 स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर 10 स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल सहित छह स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली।‌ इससे पहले बुधवार को दिल्ली के 55 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। इनमें द्वारका स्थित राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल शामिल हैं। पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया।

Tags:    

Similar News