शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास के सामने दिया धरना, जमकर की नारेबाजी- ‘केशव चाचा न्याय करो’

हंगामे और नारेबाजी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-19 06:12 GMT

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने केशव चाचा न्याय करो जैसा नारा लगाया।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होने से अभ्यर्थियों के बीच नाराजगी छाई है। इस मामले को लेकर वह डिप्टी सीएम के आवास के सामने धरने पर बैठ गए। इस तरह के हंगामे और नारेबाजी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कहा

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में अनियमितता पाई गई है। इस कारण से आरक्षित वर्ग के हजारों अभ्यर्थी नौकरी पाने से वंचित रह गए। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हो चुकी है, एवं फैसला उनके पक्ष में आया है।

सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने से पीछे हटी

गौरतलब है कि सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को सही पालन नहीं किया है। अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में जा चुका है। लेकिन सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी अपना पक्ष रखने से पीछे हट रही है।


Tags:    

Similar News