आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजन को आर्थिक मदद का ऐलान

Update: 2025-11-01 07:24 GMT

अमरावती। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भीड़ के दौरान भगदड़ मच गई। बता दें कि इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके बाद अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

कैसे हुआ हादसा

बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर में विशेष पूजा के लिए हजारों लोग जुटे थे। भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और धक्का-मुक्की के बीच कई लोग जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी हालात संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन भगदड़ इतनी तेज थी कि कई लोगों को बचाया नहीं जा सका। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा - आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"

मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश

जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से हड़कंप मच गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं और स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल का दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा है।'

Tags:    

Similar News