दिल्ली में गैंगवार! ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से गूंजा सीलमपुर, युवक को गोलियों से भूना
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई गैंगवार ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।;
नई दिल्ली। दिल्ली में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से सीलमपुर इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि गैंगवार में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया। इस मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई।
गोलीबारी की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गोलीबारी की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई गैंगवार ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। अज्ञात बदमाशों ने मिस्बाह नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने करीब 20 खाली खोखे बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है।
मिस्बाह को करीब 15 से ज्यादा गोलियां मारी गईं
पुलिस के मुताबिक, मिस्बाह को करीब 15 से ज्यादा गोलियां मारी गईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक मिस्बाह हाशिम बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य था और उसके खिलाफ 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमले के पीछे कौन-सा विरोधी गैंग शामिल था।