जातीय जनगणना के बाद अनुप्रिया पटेल की एक और मांग, बोली यह मांग भी एक दिन पूरी होगी...जानें क्या है मांग
अनुप्रिया पटेल ओबीसी मंत्रालय का मुद्दा उठाया है।;
लखनऊ। एनडीए की सहयोगी अपना दल (S) की अध्यक्ष और केंद्र सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने देश में जातीय जनगणना कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी लेकिन अब जातीय जनगणना की मांग पूरी होने के बाद उन्होंने मोदी सरकार के सामने एक और नई मांग रख दी है। दरअसल अनुप्रिया पटेल ओबीसी मंत्रालय का मुद्दा उठाया है। साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि जल्द ही उनकी इस मांग को भी मान लिया जाएगा।
विपक्षी दलों में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है...
अपना दल सोनेलाल ने शुक्रवार को पार्टी संगठन की समीक्षा बैठक की। लखनऊ में हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत किया और विरोधियों पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है लेकिन जब खुद समाजवादी पार्टी, केंद्र में कांग्रेस की सरकार के साथ थी तब जातीय जनगणना नहीं कराई गई। जातीय जनगणना के बाद सरकार की नीतियों को और ज्यादा प्रभावी ढंग से बनाया जा सकेगा।
क्या बोली केंद्रीय मंत्री
अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी पार्टी ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की मांग लगातार कर रही है। यकीन रखिए, यह मांग भी एक दिन पूरी होगी। इसके लिए संगठन की अहम भूमिका है। आप संगठन की मजबूती के लिए काम करें। अभी तो शुरुआत है। बड़े-बड़े मुकाम हासिल होंगे। आप सभी साथियों को बधाई देना चाहती हूं, अभिनंदन करना चाहती हूं। यह सफलता सामूहिक है। किसी एक व्यक्ति की नहीं है। सरकार ने यह जो ऐतिहासिक फैसला किया है, उसके लाभ के बारे में समाज को जागृत करना है। खासकर उस समाज को, जिसको यह महसूस होता है कि उसे कोई पूछने वाला नहीं है।
आने वाले दिनों में जब जातियों के सही आंकड़े केंद्र सरकार के पास होंगे तो नीतियों की निर्धारण सही तरीके से हो सकेगा। कमजोर नागरिकों की मदद के लिए सरकार के हाथ आगे बढ़ेंगे। अपना दल एस इसी तरह समाज के विकास के लिए संघर्ष करता रहेगा। फिर से पार्टी की ओर से एनडीए के मुखिया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हूं।