ओडीआई के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से T20 सीरीज की शुरुआत, अभिषेक शर्मा पर होगी नजर

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की t20 सीरीज होगी;

By :  Aryan
Update: 2025-10-28 04:44 GMT

नई दिल्ली। ओडीआई के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से T20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा पर नजर होगी। दोनों देशों के बीच पांच T 20 मैच खेले जाएंगे। सूर्य यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा। 

भारतीय टीम के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे 

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फार्म में चल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पांच मैच खेलेगी। टीम की बात करें तो अभिषेक शर्मा, शुभम गिल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। अक्षर पटेल और जितेश शर्मा भी टीम में शामिल हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराया था।

वनडे सीरीज हारी थी भारतीय टीम 

ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के तीन वनडे मैच खेले गए थे। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा किया था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने शतक और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था।

Tags:    

Similar News