पीएम मोदी के सेना को खुली छूट देने वाले बयान के बाद अमेरिका ने अड़ाई टांग! अमेरिकी विदेश मंत्री ने स्थिति को और न बढ़ाने की कही बात
हम दोनों पक्षों से संपर्क कर रहे हैं और निश्चित रूप से उन्हें स्थिति को और न बढ़ाने के लिए कह रहे हैं- अमेरिकी विदेश विभाग;
नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई। इसी के चलते अब इस मामले में अमेरिका का बयान सामने आया है। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से तनाव न बढ़ाने का अनुरोध किया है।
अमेरिका ने स्थिति को और न बढ़ाने का दिया संदेश
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबीयो ने इस स्थिति को और न बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार को फोन करके यही संदेश देने की योजना बनाई है। साथ ही अमेरिका ने अन्य विश्व नेताओं से भी दोनों देशों को यही संदेश देने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मंगलवार को सचिव रूबियो का बयान पढ़ते हुए कहा कि हम दोनों पक्षों से संपर्क कर रहे हैं और निश्चित रूप से उन्हें स्थिति को और न बढ़ाने के लिए कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री आज या कल दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर सकते हैं।
पीएम मोदी के इस एलान के बाद आया अमेरिका का बयान
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बयान उन खबरों के कुछ घंटों बाद आया, जिनमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को इस्तेमाल करने के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए भारतीय सेना को पूरी स्वतंत्रता दे दी है। यह प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद हुआ, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।