रांची में 22 अगस्त से अग्निवीर भर्ती की रैली का आयोजन, दलालों से बचते हुए चरित्र प्रमाण पत्र लेकर आना होगा

उम्मीदवारों को समय से पहले यह दस्तावेज बनवानी होगी;

By :  Aryan
Update: 2025-08-15 08:16 GMT

रांची। रांची के खेलगांव स्टेडियम में 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक अग्निवीर भर्ती की रैली का आयोजन होने वाला है। यह रैली सिर्फ झारखंड के युवाओं के लिए आयोजित की जाएगी। इसे रांची सेना भर्ती कार्यालय के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

चरित्र प्रमाण पत्र को दी जाएगी वरीयता

भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। चरित्र प्रमाण पत्र को ही वरीयता दी जाएगी, किसी अन्य प्रकार का प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा, इसलिए उम्मीदवारों को समय से पहले यह दस्तावेज बनवानी होगी।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने कहा

सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं निष्पक्ष होगी। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ योग्यता और क्षमता के आधार पर ही होगा।

भर्ती प्रक्रिया में किसी फर्जी व्यक्ति से परहेज करें

कर्नल भोला ने उम्मीदवारों को हिदायत दी है कि वे किसी भी बिचौलिए, दलाल या फर्जी व्यक्ति से परहेज करें। भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की रिश्वत नहीं ली जा रही है । ऐसे मामलों में लिप्त पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले खासकर गांव से आने वाले युवाओं को विशेष रूप से ध्यान देना होगा।


Tags:    

Similar News