पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पूर्व डीजीपी के बेटे की सुसाइड केस में नया मोड़! पत्नी से अवैध संबंध का मामला ड्रग्स की ओर मुड़ा, जानें कैसे

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे की मौत को लेकर अपने आवास पर प्रतिक्रिया सफाई देते हुए कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था, और उसका इलाज चल रहा था।;

Update: 2025-10-22 10:20 GMT

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत के मामले में एक नया खुलासा हो गया है। दरअसल पूर्व डीजीपी के बेटे का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वो परिवार की तारीफ करता दिख रहा है। जबकि पहला वीडियो में अकील ने अपने पिता और पत्नी पर अवैध संबंधों और अपनी हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया था। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने दी सफाई

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने बेटे की मौत को लेकर अपने आवास पर प्रतिक्रिया सफाई देते हुए कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था, और उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बेटे की डायरी पुलिस को सौंपने की बात कही, जिससे सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने परिवार पर लगे हत्या के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो व मुकदमा दर्ज होने को राजनीतिक विरोधियों की साजिश करार देते हुए कहा कि बेटे की मौत के गम के भाव दबा लिए थे, लेकिन अब अंदर का सोल्जर निकला है। देश के दुश्मनों से लड़ा हूं और लडूंगा। एसआईटी की जांच में दूध का दूध पानी का पानी होगा।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मामला हरियाणा के पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स से जुड़ा है, जहां 16 अक्टूबर को 35 वर्षीय अकील अख्तर की संदिग्ध मौत हो गई थी। 18 अक्टूबर की रात पंचकुला में इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर बेटे अकील की 27 अगस्त को जारी वीडियो प्रसारित हो गई। जिसके बाद पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुउधर, पंचकुला में पूर्व डीजीपी समेत उनकी पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रही पत्नी रजिया सुल्ताना सहित बेटी व बहू पर हत्या व साजिश का मुकदमा दर्ज हो गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

जानकारी के मुताबिक शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर दाहिनी कोहनी के पास सिरिंज का निशान मिला, जो ड्रग्स ओवरडोज की ओर इशारा करता है। परिवार ने इसे नशे की लत से जोड़ते हुए बताया कि अकील लंबे समय से ड्रग्स का शिकार था।

दोनों वीडियो में बदले शब्द

अख्तर ने वीडियो में कहा था कि वह इस वजह से काफी तनाव और मानसिक आघात से गुजर रहे हैं। मुझे लगता है कि वे मुझे झूठे मामले में फंसा देंगे। उनकी योजना मुझे झूठे मामले में कैद करने या यहां तक कि मार डालने की है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकेंगे। अख्तर ने यह भी आरोप लगाया था कि परिवार वाले अक्सर उन्हें कहते हैं कि उन्हें भ्रम हो रहा है और वह मतिभ्रम के शिकार हैं।

वहीं दूसरे वीडियो में वो अपने परिवार की प्रशंसा करते हुए दिख रहा है। इस वीडियो में अकील अख़्तर कह रहा है कि मैंने पहले भी एक वीडियो साझा किया था, जिसमें मैंने कई बातें कही थीं। यह मेरी मानसिक बीमारी के कारण था। मुझे बहुत अच्छा परिवार मिला है।

Tags:    

Similar News