अपने अधिकारों की रक्षा के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट! जानें कौन कर रहा है अभिनेत्री के इजाजत के बिना उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार वह दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में एक्ट्रेस की ओर से पेश होते हुए वकील ने कहा कि वे अपने पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी अधिकारों की रक्षा को लेकर कोर्ट से उस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दाखिल की।
ऐश्वर्या की तस्वीरों वाले बेची जा रही हैं टी-शर्ट्स
बता दें कि ऐश्वर्या राय के वकील ने कोर्ट को उन वेबसाइट्स और कंटेंट के बारे में जानकारी दी जिन पर बिना इजाजत ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरों और नाम का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं वकील ने कोर्ट में एक वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने इसे अधिकृत नहीं किया है। दूसरी वेबसाइट पर ऐश्वर्या राय के वॉलपेपर और फोटो जैसे कंटेंट डाले गए हैं जबकि तीसरी कंपनी की ओर से उनकी तस्वीरों वाले टी-शर्ट्स बेची जा रही हैं।
पर्सनल अधिकारों का करती हैं उल्लंघन
ऐश्वर्या राय के वकील ने दलील देते हुए कहा कि बिना अनुमति इस तरह की गतिविधियां उनके पर्सनल अधिकारों का उल्लंघन करती हैं और इसे रोका जाना जरूरी है। वहीं पर्सनल लाइफ में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी की है। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक 1 बेटी आराध्या के पेरेंट्स भी हैं। वहीं ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म पोन्नियन सेल्वन में देखा गया था।