अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया।;

Update: 2025-12-04 12:46 GMT

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कई जगहों पर ब्लास्ट की धमकी दी गई है। इस मामले में एसपी ने जानकारी दी कि धमकी का ईमेल आज यानी 4 दिसंबर को जिला कलेक्टर के दफ्तर में भेजा गया। जिसमें लिखा गया है कि कि दरगाह के साथ ही अजमेर के परमाणु संयंत्र एवं कलेक्ट्रेट परिसर को भी उड़ा दिया जाएगा।

खाली कराया गया अजमेर दरगाह

गौरतलब है कि बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद अजमेर दरगाह को पूरी तरह से खाली कराया दिया गया। पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ दरगाह परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन वहां कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। दरगाह परिसर से सभी को बाहर निकाल दिया गया।

जांच एजेंसियों आई अलर्ट मोड पर

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। धमकी के बाद एजेंसियों की ओर से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। वहीं, लोग अफरा-तफरी के बीच दहशत में आ गए।

एसपी ने दी जानकारी

अजमेर की एसपी ने जानकारी दी कि अनवैरिफाइड अकाउंट से ईमेल प्राप्त हुआ है। इसके अंदर जो भी धमकियां लिखी हुई है उसको वैरिफाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरी टीम ग्राउंड पर है। बीडीएस और डॉग स्क्वाड दोनों इस मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। एसपी ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Tags:    

Similar News