बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू! इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Update: 2026-01-27 05:54 GMT

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कल से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक के लिए संसद परिसर पहुंचे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बजट सत्र से पहले प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। यह बैठक मुख्य समिति कक्ष में होगी और इसका उद्देश्य विधायी कार्यों को सुव्यवस्थित करना और सत्र में उठने वाले प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों का प्रबंधन करना है।

पहला चरण कल से 13 फरवरी तक होगा

बता दे कि कल से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र का पहला चरण कल से 13 फरवरी तक होगा। वहीं दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र में 30 बैठकें होंगी और केंद्रीय बजट 2026-27 1 फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए सत्र का औपचारिक उद्घाटन करेंगी।

Tags:    

Similar News