कांग्रेस से नाराजगी और मतभेद के बीच शशि थरूर ने कहा- मेरी केवल एक ही पार्टी है, वो है...

Update: 2026-01-31 10:01 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस से नाराजगी और मतभेद की खबरों के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही यह साफ कर दिया है कि उनकी एक ही पार्टी है और वे पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी केरल विधानसभा चुनाव में सिर्फ अपनी पार्टी कांग्रेस और यूडीएफ की जीत चाहते हैं और खुद भी इसके लिए प्रचार करेंगे।

पार्टी और गठबंधन की जीत के लिए प्रचार करेंगे

दरअसल, तिरुवनंतपुरम में आज पत्रकारों से बात करते हुए थरूर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी एकमात्र इच्छा केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी और UDF गठबंधन की जीत देखना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी और गठबंधन की जीत के लिए प्रचार करेंगे। वहीं थरूर ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी केवल एक ही पार्टी है और वह है कांग्रेस। यह सवाल बार-बार न पूछा जाए। इससे पहले भी उन्होंने साफ किया था कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे और कहीं नहीं जा रहे हैं।

शशि थरूर ने खरगे और राहुल से की थी मुलाकात

बता दें कि इससे पहले शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस बैठक का उद्देश्य उनके उन गिले-शिकवों को दूर करना था, जो पिछले कुछ समय से केरल कांग्रेस के भीतर उन्हें दरकिनार किए जाने की खबरों के बाद उपजे थे। कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान उनके साथ हुए व्यवहार से थरूर आहत थे, लेकिन आलाकमान से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है और हम सभी एक साथ हैं।

कांग्रेस 10 साल से विपक्ष में है

कांग्रेस के लिए केरल विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। पार्टी 10 साल से विपक्ष में है और इस बार सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश कर रही है। ऐसे में थरूर जैसे बड़े नेता का चुनाव प्रचार में सक्रिय रहना पार्टी के लिए काफी अहमियत रखता है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस को थरूर का साथ कितना काम आता है।

Tags:    

Similar News