घर में घिरा पाक! BLA ने ऑपरेशन हेरोफ 2.0 को दिया अंजाम! पाकिस्तानी सेना और ISI के अड्डों को बनाया निशाना, कई सैनिकों की मौत
नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। अब ऐसा लगता है कि पाक खुद के घर में ही घिर गया है। दरअसल, पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत एक बार फिर युद्ध का मैदान बन गया है। जहां बलूच लड़ाकों ने आज एक साथ 10 शहरों में पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ISI के ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले को BLA ने ऑपरेशन हेरोफ का दूसरा चरण करार दिया है। वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी के अनुसार, उसके हमले में अब तक 12 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तानी सेना और ISI के अड्डों पर हमला किया
बता दें कि BLA के बयान में बताया गया कि उसके लड़ाकों ने एक साथ बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा, नोशकी, माष्टुंग, दलबदिन, कलाट, खारन, ग्वादर, पसनी, टंप और बुलेडा शहरों में स्थित पाकिस्तानी सेना और ISI के अड्डों पर हमला किया है। क्वेटा, पसनी, ग्वादर, नोशकी और दलबदिन पर किया गया हमला फिदायीन था, जिसे BLA की मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया है। हमले के दौरान यहां स्थित सेना के कैम्प मे भी बलूच लड़ाके घुस गए थे।
पाकिस्तानी पुलिस की इमारतों पर किया कब्जा
साथ ही माष्टुंग और कलाट में BLA के लड़ाकों ने पाकिस्तानी पुलिस की इमारतों पर भी कब्जा करके उन्हें खदेड़ दिया है और समुद्र की तरफ जाने वाले कई हाईवे पर भी हमला किया है ताकि सेना की टुकड़ी की मूवमेंट को रोका जा सके। BLA के अनुसार, ऑपरेशन हेरोफ 2.0 के तहत किए गए हमलों को उसके फतह स्क्वाड, मजीद ब्रिगेड, ZIRAB और STOS ने अंजाम दिया था। हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक पाकिस्तानी सेना ने कोई बयान नहीं जारी किया है, लेकिन जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना और BLA के लड़ाकों के बीच गोलीबारी जारी है और लगभग 12 के आस-पास पाकिस्तानी सेना के सैनिक मारे जा चुके हैं और 3 BLA लड़ाकों की भी मौत हो चुकी है।
सबसे ज्यादा हालात खराब क्वेटा में हैं
आज सुबह 6 बजे से बलूच लिबरेशन आर्मी बलूचिस्तान के 10 शहरों के अलग अलग इलाकों में लगातार हमले कर रही है। साथ ही BLA ने नोशकी के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद हुसैन को भी बंधक बना लिया और उनकी वीडियो जारी किया। जिसमें मोहम्मद हुसैन खुद के बलूच लड़ाकों के कब्जे में होने की बात स्वीकार रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा हालात खराब बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हैं जहां बलूच लड़कों ने एक बैंक को लूटने के बाद वहां पर धमाका किया, साथ ही सड़कों पर भी बलूच लड़ाके खुलेआम हथियारों के साथ घूमते दिख रहे हैं और पुलिस के कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।