नीट छात्रा की मौत केस CBI को सौंपने पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर किया हमला! कहा- पुलिस से अधिक यह बड़बोली NDA सरकार के करप्ट...
पटना। बिहार की राजधानी पटना में नीट छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में एक अहम अपडेट सामने आ गया है। अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। इस बात की जानकारी खुद डिप्टी सीएम और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने दी। अब तक इस मामले की जांच बिहार पुलिस की एसआईटी कर रही थी। वहीं अब इस मामले में RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला किया है।
पुलिस से अधिक यह बड़बोली एनडीए सरकार के करप्ट
दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कहा कि नीट छात्रा के दुष्कर्म और हत्या का उद्भेदन करने की बजाय बिहार सरकार ने केस को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लेकर फिर साबित कर दिया कि बिहार का प्रशासनिक ढांचा भ्रष्ट, अयोग्य, अदक्ष और अनप्रोफेशनल है जो एक बलात्कार और हत्या के केस को भी नहीं सुलझा सकता। पुलिस से अधिक यह बड़बोली एनडीए सरकार के करप्ट और कंप्रोमाइज्ड तंत्र की विफलता है जिनके कर्ता-धर्ता मंत्री-मुख्यमंत्री दिन रात आकाश-पाताल से अपराधियों को पकड़ने की डींगे हांकते हैं।
तेजस्वी ने कहा-कहां हैं जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले?
उन्होंने आगे कहा कि "नवरुणा कांड जैसे अनेक मामलों में सीबीआई 12-13 वर्षों से आरोपियों को नहीं पकड़ पाई तथा जांच भी बंद कर दी। यही इस मामले में होना है। कहां हैं चुनावों में जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले? बिहार की ध्वस्त और भ्रष्ट विधि व्यवस्था की जवाबदेही कौन लेगा? क्या फिर सरकार द्वारा हेडलाइन मैनेजमेंट के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिशें होंगी?