विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे मैच से संन्यास लेने की अटकलों के बीच पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने फैंस को राहत देने वाला दिया बयान

राजीव शुक्ला ने कहा कि वो रिटायर कब हुए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी वनडे खेल रहे हैं।;

Update: 2025-08-23 08:07 GMT

नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अचानक ही रिटायरमेंट का फैसला लेकर फैंस को बड़ा झटका दिया था। दोनों स्टार खिलाड़ियों के इस फैसले से फैंस का दिल टूट गया था। वहीं वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के साथ ही रोहित और विराट ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।

राजीव शुक्ला ने किया साफ

हालांकि इसके बाद टीम इंडिया के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया। वहीं इसके पांच दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों के वनडे से संन्यास की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इसके लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सब कुछ साफ-साफ कह दिया है। इसके साथ ही विराट और रोहित के क्रिकेट से फेयरवेल मिलने को लेकर भी बात कही है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी वनडे खेल रहे हैं

वहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को ऐसा फेयरवेल मिलेगा, जैसा सचिन तेंदुलकर को मिला था। इस सवाल के जवाब में राजीव शुक्ला ने कहा कि वो रिटायर कब हुए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी वनडे खेल रहे हैं। राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि बीसीसीआई की एक पॉलिसी काफी क्लीयर है, हम किसी प्लेयर को नहीं कहते कि आप रिटायर हो जाओ, खिलाड़ी को खुद अपना निर्णय लेना होता है और जो भी वो फैसला लेते हैं, उसका हम सम्मान करते हैं। वहीं राजीव शुक्ला से कहा गया कि जब भी रोहित और विराट संन्यास लें, तब बीसीसीआई उन्हें एक अच्छा फेयरवेल दे।

अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं

हालांकि इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि पुल आएगा, तभी तो बताएंगे न कि कैसे क्रॉस करना है। राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट काफी फिट हैं, रोहित बहुत अच्छा खेलते हैं, अभी से क्यों आप लोग फेयरवेल के लिए परेशान हो रहे हैं। राजीव शुक्ला ने अपनी बात से साफ कर दिया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। वहीं शुक्ला के इस बयान के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस ने राहत की सांस ली है। 

Tags:    

Similar News