अमित शाह की रणनीति ने खिलाया कमल! इस चाल से बुझी लालटेन...
बिहार में एनडीए की जीत का सबसे अधिक श्रेय BJP के दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति को जाता है।;
पटना। बिहार चुनावों के नतीजों को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। गांव से लेकर शहर तक एनडीए ने जीत हासिल की। विपक्षी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है। वैसे तो एग्जिट पोल के नतीजों से एनडीए की जीत के बारे में सबको पता था। लेकिन, महागठबंधन की सीटों का अंदाजा लगाने में एग्जिट पोल पूरी तरह नाकामयाब रही। महागठबंधन को लेकर खासकर राजद की इतना बड़ी हार का अंदाजा किसी को नहीं था। अब मुद्दे की बात है कि आखिर एनडीए की दमदार जीत की वजह क्या है।
अमित शाह ने एनडीए का रोडमैप पहले ही प्लान किया था
दरअसल बिहार में एनडीए की जीत का सबसे अधिक श्रेय BJP के दिग्गज नेता और गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति को जाता है। एनडीए ने यह पूरा चुनाव शाह की रणनीति के अनुसार लड़ा है। जानकारी के अनुसार, इस चुनाव में एनडीए का रोडमैप अमित शाह ने काफी पहले प्लान कर दिया था। अंत समय तक एनडीए इस रोडमैप पर चलता रहा। इसलिए एनडीए की गाड़ी बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान सही रही।
बिहार में जातिवाद की राजनीति पर बनाई पकड़
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री ने चुनावों के दौरान बिहार का लगातार दौरा किया, उसके साथ ही उन्होंने बिहार की राजनीति को समझने के लिए काफी समय दिया था। उन्होंने राज्य की जातिवाद राजनीति को समझने की कोशिश की। कई इलाकों में खास जाति के वर्चस्व को देखते हुए भाजपा और सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा किया। शाह ने उस हिसाब से अंदाजा लगा लिया था कि चिराग, मांझी और कुशवाहा को कितनी सीटें व्यावहारिक रूप से ऑफर की जा सकती है।