अपर्णा-प्रतीक में हुई सुलह! अखिलेश के सौतेले भाई ने हटाई तलाक वाली पोस्ट, शेयर की ये तस्वीर

Update: 2026-01-28 10:32 GMT

नई दिल्ली। मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और भाजपा नेता अपर्णा यादव के बीच हाल ही में उपजा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच सुलह हो गई है। बता दें कि सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर प्रतीक ने अपर्णा संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सब अच्छा है। प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तलाक से जुड़ी पिछली सभी विवादास्पद पोस्ट हटा दी हैं।

नई पोस्ट

प्रतीक ने अपर्णा यादव के साथ एक नई तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा- "ऑल इज गुड" (सब अच्छा है)। उन्होंने यह भी लिखा कि वे चैंपियन होते हैं जो अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को सुलझा लेते हैं。

अपर्णा यादव का रुख

इससे पहले अपर्णा यादव ने इन खबरों को अपने राजनीतिक करियर के खिलाफ एक साजिश बताया था और कहा था कि उनका परिवार एकजुट है।

क्या था विवाद

जानकारी के मुताबिक करीब 10 दिन पहले प्रतीक यादव के अकाउंट से कुछ पोस्ट किए गए थे, जिनमें अपर्णा पर परिवार तोड़ने के आरोप लगाते हुए तलाक की बात कही गई थी। हालांकि, अपर्णा के करीबियों ने तब दावा किया था कि प्रतीक का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया होगा। वर्तमान में, प्रतीक द्वारा साझा की गई नई फोटो और "ऑल इज गुड" के संदेश से यह स्पष्ट है कि उनके बीच का मनमुटाव अब खत्म हो चुका है।

Tags:    

Similar News