पीएम मोदी करियप्पा परेड ग्राउंड में सालाना NCC PM रैली में हुए शामिल, अजित पवार को किया याद, जताया शोक

Update: 2026-01-28 11:19 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सालाना NCC PM रैली में शामिल हुए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। NCC PM रैली महीने भर चले NCC रिपब्लिक डे कैंप 2026 के खत्म होने का प्रतीक है, जिसमें देश भर से 2,406 NCC कैडेट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें 898 गर्ल कैडेट्स शामिल थीं। इस दौरान पीएम ने अजित पवार की मौत का जिक्र किया और शोक जताया।

इस पीड़ा की घड़ी में हम सभी उनके साथ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेट की रैली में विमान हादसे में अजित पवार की मौत का जिक्र किया और शोक जताया। उन्होंने कहा कि अजित दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में अपना बड़ा योगदान दिया। खासतौर से गांवों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आगे बढ़कर उन्होंने काम किया है। मैं अजित जी के परिवार के प्रति संवेदना व्य़क्त करता हूं। इस पीड़ा की घड़ी में हम सभी उनके साथ है। 

NCC भारत के युवाओं को कॉन्फिडेंट बनाता है

PM नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं यहां मौजूद सभी कैडेट्स का स्वागत करता हूं, साथ ही मित्र देशों के कैडेट्स और अधिकारियों का भी। इस बार भी बहुत बड़ी संख्या में गर्ल कैडेट्स यहां आई हैं। मैं उनका खास तौर पर स्वागत करता हूं। NCC एक ऐसा मूवमेंट है जो भारत के युवाओं को कॉन्फिडेंट बनाता है। यह उन्हें डिसिप्लिन्ड बनाता है। यह उन्हें सेंसिटिव बनाता है और उन्हें देश के लिए डेडिकेट करता है।

Tags:    

Similar News