Ajit Pawar Plane Crash: प्लेन क्रैश का CCTV फुटेज आया सामने आया! विमान बना आग का गोला, देखें दर्दनाक वीडियो

Update: 2026-01-28 10:39 GMT

बारामती। बारामती में आज सुबह विमान हादसे ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि लैंडिंग के दौरान विमान अचानक असंतुलित हुआ, तेज धमाके के साथ जमीन से टकराया और पल भर में आग के गोले में बदल गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि टक्कर के साथ ही चारों तरफ धुआं फैल गया। आग इतनी भयानक थी कि पास खड़े लोग भी कुछ देर तक नजदीक नहीं जा सके।

अजित पवार का शव पहचान पाना भी मुश्किल था

दरअसल, हादसा इतना वीभत्स था कि विमान में सवार अजित पवार का शव पहचान पाना भी मुश्किल था। बचाव दल जब मौके पर पहुंचा, तो जले हुए अवशेषों के बीच पहचान करना बेहद मुश्किल था। अधिकारियों ने बताया कि कपड़ों और निजी सामानों की मदद से शिनाख्त की गई। इसी दौरान एक हाथ में बंधी खास घड़ी और उनकी बेल्ट (स्ट्रैप) ने अहम भूमिका निभाई। उसी घड़ी के आधार पर पुष्टि हुई कि यह शव अजित पवार का है। बाद में परिवार और सुरक्षाकर्मियों ने भी उसी घड़ी को पहचान लिया।

जांच के लिए AAIB सक्रिय

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि हमने राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा भी दिलाया है। हालांकि हादसे की गंभीरता को देखते हुए एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम जांच के लिए दिल्ली से पुणे और फिर बारामती रवाना हो गई है। टीम क्रैश के कारणों, तकनीकी खामी और मानवीय पहलुओं की पड़ताल करेगी। सीसीटीवी फुटेज और फ्लाइट डेटा को भी खंगाला जा रहा है।

Tags:    

Similar News