मध्य प्रदेश के छतरपुर में नकाबपोश लुटेरों ने कैश वैन से 61 लाख रुपये लूटे

लवकुश नगर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) नवीन दुबे ने बताया कि मनीष कुमार और उनके साथी कैश वैन लेकर सरबई स्थित एटीएम में नकदी भरने जा रहे थे। वैन में महोबा से लाई गई मुद्रा थी।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-08-15 17:00 GMT

छतरपुर (मध्य प्रदेश): जिले में शुक्रवार को दो सशस्त्र लुटेरों ने दिनदहाड़े एक कैश वैन से 61 लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली। पुलिस के अनुसार, यह घटना गौरिहार थाना क्षेत्र के सिंछरी तिराहे के पास हुई।

लवकुश नगर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) नवीन दुबे ने बताया कि मनीष कुमार और उनके साथी कैश वैन लेकर सरबई स्थित एटीएम में नकदी भरने जा रहे थे। वैन में महोबा से लाई गई मुद्रा थी। इसी दौरान, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और हथियार के बल पर 61,17,100 रुपये लूटकर फरार हो गए।

पीड़ित दोनों कर्मचारी एक निजी एजेंसी के लिए काम करते हैं और एटीएम में नकदी डालने का कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Tags:    

Similar News