Asia Cup 2025: भारत का मुकाबला आज ओमान से होगा, भारतीय टीम में हो सकते हैं बदलाव
एशिया कप टूर्नामेंट का यह आखिरी लीग मैच है, इसके बाद सुपर 4 के लिए टीम खेलेगी;
नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे क्रिकेट एशिया कप में भारत का मुकाबला आज ओमान की टीम से होगा। ओमान के मैच को लेकर भारतीय टीम में बदलाव हो सकते हैं। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीत कर टॉप पर बैठी है। वहीं ओमान दोनों में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
ग्रुप का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा
एशिया कप का लीग मैच अब खत्म हो गया है। आज भारतीय टीम और ओमान की टीम के बीच होने वाला मैच टूर्नामेंट के लीग का आखिरी मैच होगा। इसके बाद टीम सुपर 4 के लिए खेलेगी। ए ग्रुप से भारत और पाकिस्तान ने सुपर चार के लिए क्वालीफाई किया है। वही बी ग्रुप में श्रीलंका की टीम और बांग्लादेश की टीम ने क्वालीफाई किया है। मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर प्रैक्टिस की है।
भारत ने पाकिस्तान और यूएई को हराया
अपने ग्रुप के लीग मैच में भारत की टीम ने यूएई और पाकिस्तान की टीम को हराया है। दोनों मैचों में भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, गेंदबाज कुलदीप यादव, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया।