Asia Cup 2025: खेल जारी रहना चाहिए,... ये क्या बोल गए सौरव गांगुली, चारों तरफ मचा बवाल

Update: 2025-07-28 15:00 GMT

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने एक बयान की वजह से बुरी तरह से फंस चुके हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2025 के भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी बात रखी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। बता दें कि एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज मैच खेला जाएगा। सौरव गांगुली ने इसी मैच को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जो फैंस को बिल्कुल भी नहीं अच्छा लगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि खेल होना चाहिए लेकिन साथ ही उन्होंने पहलगाम में हुए हमले को लेकर भी बड़ी बात कही।

क्या बोले सौरव गांगुली

बता दें कि सौरव गांगुली ने एशिया कप पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं इसके कार्यक्रम से सहमत हूं, खेल जारी रहना चाहिए, पहलगाम में जो हुआ वह कभी नहीं होना चाहिए, लेकिन हम उसे खेल को रोकने नहीं दे सकते, आतंकवाद खत्म होना चाहिए। भारत ने इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, अब यह अतीत की बात है, खेल जारी रहना चाहिए।'

लोगों का फूटा गुस्सा

गांगुली के बयान के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है । एक ने कहा कि सौरव गांगुली का बयान बेतुका लगता है। आप आतंकवाद की तुलना "खेल चलते रहना चाहिए" से नहीं कर सकते। पहलगाम के बाद, देश शोक मना रहा है... क्रिकेट कूटनीति की तलाश में नहीं। प्राथमिकताएं मायने रखती हैं। यह रुख नहीं, बल्कि आत्मसमर्पण जैसा लगता है। नसों में गर्म सिंदूर दौड़ रहा था। फिर भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच आ गया। गर्म सिंदूर ठंडा पानी बन गया

9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप

एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट पाकिस्तान में नहीं बल्कि यूएई में खेला जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को यूएई में कराया जा रहा है। मेगा इवेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इतना ही नहीं, नॉकआउट में भी IND vs PAK दोबारा आमने-सामने आ सकती हैं।

एशिया कप 2025 ग्रुप्स

ग्रुप A- इंडिया, पाकिस्तान, यूएई, ओमान

ग्रुप B- बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांगकांग।

Tags:    

Similar News