Asia Cup 2025: भारतीय टीम के लिए आज होगा टीम का ऐलान! शुभमन गिल से लेकर इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

दोपहर 1:30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।;

Update: 2025-08-19 06:39 GMT

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज होगा। BCCI की मेंस सलेक्शन कमिटी एशिया कप के लिए टीम का चयन करेगी। BCCI के हेडक्वार्टर में आज चीफ सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग होगी। वहीं इसके बाद दोपहर 1:30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का होगा ऐलान

बता दें कि एशिया कप के लिए मेंस टीम का ऐलान होने के बाद आज महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान होगा। वुमेंस सलेक्शन कमिटी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए आज दोपहर 3:30 बजे स्क्वॉड का ऐलान करेगी। वहीं मुंबई में लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ऐसा हो सकता है प्रेस कॉन्फ्रेंस देरी से शुरू होगा। लेकिन BCCI ने फिलहाल इसकी अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सबकी निगाहें टिकी

दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी नजरें हैं। सबसे बड़ा सस्पेंस टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर बना हुआ है। आईपीएल में लगातार रनों की बारिश करने वाले इस खिलाड़ी का चयन होगा या नहीं, इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

एशिया कप के लिए इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

दरअसल, एशिया कप के लिए इन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। जिसमें प्रमुख रुप से अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर/श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

बुमराह को लेकर भी बड़ा सवाल

हालांकि गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने भी हाल ही में हुए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। ये तीनों खिलाड़ी लंबे प्रारूपों में व्यस्त हैं और इसलिए पिछले कुछ समय से भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ा सवाल है। 

Tags:    

Similar News