असिन की शादी के 10 साल हुए पूरे, बिजनेसमैन पति ने शेयर की एक्ट्रेस की तस्वीरें, लिखा भावुक पोस्ट

Update: 2026-01-20 08:00 GMT

मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'गजनी' एक्ट्रेस असिन की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें उनके पति ने शेयर की हैं। दरअसल असिन के हसबैंड राहुल शर्मा ने शादी के 10 साल पूरे होने पर ये झलक दिखाई है।


राहुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर असिन संग दो तस्वीरें शेयर की हैं।


एक तस्वीर उनकी शादी के दौरान की है, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों एक रेस्तरां में बैठे हैं। राहुल सेल्फी ले रहे हैं और असिन पाउट बनाते हुए पोज दे रहे हैं।


राहुल ने असिन की शादी की एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है। इसमें असिन व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर मस्ती भरा एक्सप्रेशन है।


राहुल शर्मा ने आगे लिखा कि हैप्पी 10वीं एनिवर्सरी माय लव।


जैसे आप हमारे घर और मेरे दिल को हाई-ग्रोथ स्टार्टअप की तरह चलाती हैं, वैसे ही मैं हर दिन आपकी जिंदगी के सेट पर आता रहूं।


Tags:    

Similar News