अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नवाबों के शहर में किया भव्य स्वागत! सड़क पर दिखा लोगों का हुजूम...
भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों ने शुभांशु शुक्ला पर फूलों की बारिश की;
लखनऊ। अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छूकर लौटने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने शहर लखनऊ पहुंचे हैं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत किया था।
अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया
अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक, भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों ने शुभांशु शुक्ला पर फूलों की बारिश की। लखनऊ शहर की सड़क पर जब शुभांशुशुक्ला का काफिला निकला, तब उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 12 बजे, शुभांशु खास मीडिया से भी बातचीत करेंगे।
शुभांशु शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे
शुभांशु शुक्ला आज 3 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास अथवा कार्यालय में मुलाकात करेंगे। इसके बाद लोक भवन में उन्हें राज्य स्तरीय नागरिक सम्मान से नवाजा जाएगा।