सीएम योगी ने ‘नमो मैराथन’ के शुभारंभ के मौके पर युवाओं से नशामुक्ति का किया आह्वान! कहा-जीएसटी से युवाओं के सपने को मिलेगी नई उड़ान...

सीएम योगी ने कहा कि युवा नशे की ओर जायेगी तो उसका पतन तय है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-21 10:50 GMT

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने आवास से नशामुक्त भारत के लिए नमो युवा रन का शुभारंभ किया है। नमो मैराथन कालिदास मार्ग से शुरू होकर 1090 चौराहे तक पहुंची। इस दौरान सीएम योगी ने भारत माता की जय का जयकारा लगाया। बता दें कि युवा शक्ति सेवा पखवाड़ा के तहत 'नमो मैराथन' से जुड़ रही है।इस मौके पर सीएम ने युवाओं को नशामुक्ति का महत्व समझाया। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के उपहार के रूप में देशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का गिफ्ट दिया है। इसमें छात्रों के लिए शिक्षण सामग्री, घरेलू सामग्री दूध, दही, घी, पनीर, खाने की वस्तुओं में भारी छूट दी गई है। लेकिन नशे और फिजूलखर्ची पर भारी टैक्स लगाया गया है। युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए बाइक, कार आदि पर भी छूट दी गई है। जो कि कल 22 सितंबर से पूरे देश में लागू होगा।

विजयदशमी पर भ्रष्टाचार और नशे का पुतला जलाया जाए

सीएम ने कहा कि विजयदशमी पर हर गांव, हर कस्बे और हर जिले में युवाओं को पाप, अत्याचार, भ्रष्टाचार, अन्याय और नशे का पुतला जलाना चाहिए। जीएसटी रिफॉर्म से हर व्यक्ति की क्षमता बढ़ेगी जिससे बाजार में मजबूती आएगी। नए रोजगार का सृजन होगा, जिससे व्यक्ति को आगे बढ़ सकेगा।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक बीजेपी पूरे देश भर में 'सेवा पखवाड़ा' मना रही है। यह सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम पूरे देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। युवा शक्ति सेवा पखवाड़ा के तहत 'नमो मैराथन' से जुड़ रही है।

युवा अगर नशे की ओर जायेगी तो उसका पतन होना तय है

युवाओं में अपार ऊर्जा होती है। अगर सकारात्मक दिशा में बढ़ेगी तो देश के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी, लेकिन यदि नशे की ओर जायेगी तो उसका पतन तय है। ‘नमो मैराथन’ के जरिए युवाओं से नशामुक्ति का आह्वान भी किया जाएगा।


Tags:    

Similar News