यात्रीगण ध्यान दें- अब रेल नीर की बोतल के लिए देना होगा महज इतना रुपया, जानें कब से लागू होगा नया रेट
नई दिल्ली। देशभर में 22 सितंबर से GST की नई दरें लागू होने जा रही हैं। जिससे आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी। इससे पहले भारतीय रेल ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे ने प्लेटफार्म पर और ट्रेन में यात्रा के दौरान मिलने वाले रेल नीर की कीमत घटा दी है। पहले 1 लीटर रेल नीर बोतल के लिए ₹15 देना पड़ता था अब ₹14 देना पड़ेगा। इसके साथ ही आधा लीटर रेल नीर के बोतल के लिए पहले ₹10 देना पड़ता था अब ₹9 देना पड़ेगा।
घटी हुई कीमतें 22 सितंबर से होगी लागू
रेल मंत्रालय का कहना है कि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर बोतल रेल नीर की अधिकतम कीमत 1 लीटर पर ₹15 से घटाकर ₹14 और 500 एमएल पर ₹10 से घटाकर ₹9 कर दी जाएगी। घटी हुई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी। रेलवे परिसर और ट्रेनों में बिकने वाली अन्य ब्रांड की पैकेज्ड पानी की बोतलों पर भी यही नए दाम लागू होंगे।
जीएसटी व्यवस्था में चार 4 स्लैब थे
देश में 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं। अब तक मौजूदा जीएसटी व्यवस्था में चार 4 स्लैब थे, जिसमें से 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया है। अब सिर्फ दो ही स्लैब 5% और 18% बचा है। यानी जीएसटी पहले से बहुत सरल और आसान हो गया है।