यात्रीगण ध्यान दें...छठ के बाद लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, चेक करें पूरा शेड्यूल
स्टेशनों पर अतिरिक्त स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट काउंटर एवं मोबाइल टिकटिंग सुविधाएं शुरू की गई है;
नई दिल्ली। छठ महापर्व का आज उगते सूरज को अर्घ्य देकर समापन किया गया। ये महापर्व चार दिनों से चल रहा था। इसी के साथ अब छठ मनाकर लोगों का अपने गंतव्य तक आना- जाना शुरू हो गया है। यात्रियों का ध्यान रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। बता दें ये ट्रेनें कल यानी बुधवार को चलेंगी और अगले दिन गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगी। रेलवे ने यात्रियों के लिए इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए
दरअसल रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने के साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े है। इसके साथ ही स्टेशनों पर अतिरिक्त स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट काउंटर एवं मोबाइल टिकटिंग सुविधाएं शुरू की गई है, जिससे टिकट खरीदने में आसानी हो। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती में बढ़ोतरी की गई है। यात्रियों की समस्याओं के फौरन समाधान के लिए रेलवे ने 24×7 वॉर रूम बनाए हैं। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और सहरसा स्टेशनों पर 24×7 मेडिकल बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही स्टेशनों पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस सेवाएं भी तैयार रखी गई हैं।
ट्रेन नंबर 05651
न्यू जलपाईगुड़ी-छपरा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्तूबर, 2025 को न्यू जलपाईगुड़ी से 15.00 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 16.10 बजे, कटिहार से 18.45 बजे, काढ़ागोला रोड से 19.10 बजे, नौगछिया से 19.35 बजे, मानसी से 20.24 बजे, खगड़िया से 20.36 बजे, बेगूसराय से 21.12 बजे, बरौनी से 22.02 बजे, मोहीउद्दीन नगर से 22.40, शाहपुर पटोरी से 22.54 बजे, मेहनार रोड से 23.05 बजे, देसरी से 23.17 बजे, अक्षयवट राय नगर से 23.27 बजे, हाजीपुर से 23.40 बजे तथा सोनपुर से 23.50 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 01.15 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05616
दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्तूबर, 2025 को दिल्ली से 04.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 04.52 बजे, मुरादाबाद से 08.05 बजे, शाहजहांपुर से 10.40 बजे, हरदोई से 11.32 बजे, लखनऊ से 13.20 बजे, अयोध्या कैंट से 16.45 बजे, अकबरपुर से 17.57 बजे, शाहगंज से 19.22 बजे वाराणसी से 21.20 बजे, वाराणसी सिटी से 21.37 बजे, औड़िहार 22.12 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.05 बजे, यूसूफपुर से 23.22 बजे तथा बलिया से 23.57 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 01.30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 05613
न्यू जलपाईगुड़ी-सीवान अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्तूबर, 2025 को न्यू जलपाईगुड़ी से 11.00 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 12.10 बजे, कटिहार से 14.45 बजे, काढ़ागोला रोड से 15.10 बजे, नौगछिया से 15.35 बजे, मानसी से 16.24 बजे, खगड़िया से 16.36 बजे, बेगूसराय से 17.12 बजे, बरौनी से 18.02 बजे, मोहीउद्दीन नगर से 18.40, शाहपुर पटोरी से 18.54 बजे, मेहनारा रोड से 19.05 बजे, देसरी से 19.17 बजे, अक्षयवट राय नगर से 19.27 बजे, हाजीपुर से 19.40 बजे, सोनपुर से 19.57 बजे, छपरा ग्रामीण से 21.10 बजे, खैरा से 21.40 बजे, मढ़ौरा 22.17 बजे, मशरख से 22.39 बजे, दिघवा दुबौली से 23.10 बजे, रतनसराय से 23.42 बजे दूसरे दिन गोपालगंज से 00.04 बजे तथा थावे से 00.22 बजे छूटकर सीवान 01.00 बजे पहुंचेगी