Australia: अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे के YouTube देखने पर लगा बैन...जानें क्यों

आलोचकों के मुताबिक इससे बच्चों की डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग बाधा आ सकती है;

By :  Aryan
Update: 2025-07-30 09:23 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे के YouTube चलाने पर प्रतिबंध लग गया है। डिजिटल युग में बच्चे के लिए इससे चुनौती बढ़ सकती हैं। इस कदम को बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाने के लिए उठाया गया है।

डिजिटल स्वतंत्रता पर लगा प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलिया सरकार के द्वारा 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए YouTube के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार का ये फैसला बच्चों को ऑनलाइन खतरों, अश्लील कनटेंट और अत्यधिक स्क्रीन टाइम से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। लेकिन क्या वाकई में ये प्रभावी समाधान है या बच्चों को सीखने की ललक को सीमित कर देगा।

माता-पिता और शिक्षाविदों की चिंता बढ़ी

सरकार के इस फैसले से माता-पिता और शिक्षाविदों की चिंता बढ़ गई है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई की भी सामग्री लेनी पड़ती है। ऐसे में बच्चे माता-पिता पर निर्भर हो जाएगें।

डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग में बाधा

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यह कदम बच्चों को ऑनलाइन उत्पीड़न, साइबरबुलिंग, और अनुपयुक्त विज्ञापनों से बचाने के लिए उठाया है। YouTube पर मौजूद सामग्री को देखते हुए और उसकी निगरानी में आने वाली चुनौतियों के हिसाब से, सरकार ने एक कठोर नीति अपनाने का फैसला लियी है। वहीं, आलोचकों के मुताबिक इससे बच्चों की डिजिटल साक्षरता और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग बाधा आ सकती है।

YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं

YouTube सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है। यह एक शैक्षिक मंच भी है जहाँ बच्चे विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, नए कौशल सीख सकते हैं। इस प्रतिबंध से उनकी रचनात्मकता में कमी आ सकती है।


Tags:    

Similar News