Bangladesh: 'इंडियन एजेंट' से तुलना करने पर मचा बवाल, BCB ने डायरेक्टर नजमुल को हटाया, मांगी खिलाड़ियों से माफी...
खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच का ही बहिष्कार कर दिया था। 15 जनवरी को नौखाली एक्सप्रेस बनाम चट्टोग्राम रॉयल्स पहला मैच समय पर शुरू नहीं हुआ, क्योंकि टॉस के लिए कोई भी कप्तान ग्राउंड पर नहीं आया।
नई दिल्ली। तमीम इकबाल को बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम द्वारा विवादस्पद शब्द 'इंडियन एजेंट' कहने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट में बवाल हो गया है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने इसका जमकर विरोध किया। इस मामले में आज यानी गुरुवार को बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के लिए काम करने वाली एसोसिएशन ने प्रेस कांफ्रेंस किया। जानकारी के मुताबिक, एसोसिएशन ने कहा कि जब तक नजमुल इस्तीफा नहीं देंगे तब तक कोई भी प्लेयर नहीं खेलेगा। इस कड़ी में बीपीएल 2026 का पहला मैच शुरू नहीं हुआ जबकि टॉस के लिए रेफरी मैदान तक पहुंच चुके थे लेकिन कप्तान नहीं गए। बता दें कि बीसीबी ने नजमुल हुसैन को पदच्युत कर दिया है।
बीसीबी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यह कहना चाहता है कि, हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर और संगठन के हित में, बीसीबी अध्यक्ष ने नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन के रूप में उनकी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का फैसला किया है। बता दें कि यह फैसला बीसीबी संविधान के अनुच्छेद 31 के तहत BCB अध्यक्ष को दी गई शक्ति के हिसाब लिया गया है। इसका मकसद बोर्ड के मामलों के सुचारू सुलझाना है।
क्रिकेटरों का हित बीसीबी की सर्वोच्च प्राथमिकता
बीसीबी ने आगे कहा कि अब फाइनेंस कमेटी के कार्यवाहक का पद अगले आदेश तक बीसीबी अध्यक्ष ही संभालेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, अगले आदेश तक, बीसीबी अध्यक्ष फाइनेंस कमेटी के कार्यवाहक चेयरमैन का पद संभालेंगे। बीसीबी ने कहा कि क्रिकेटरों का हित ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बोर्ड अपने अधिकार क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच का किया था बहिष्कार
दरअसल खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 के पहले मैच का ही बहिष्कार कर दिया था। 15 जनवरी को नौखाली एक्सप्रेस बनाम चट्टोग्राम रॉयल्स पहला मैच समय पर शुरू नहीं हुआ, क्योंकि टॉस के लिए कोई भी कप्तान ग्राउंड पर नहीं आया। जबकि रेफरी ग्राउंड पर आ चुके थे। बीसीबी ने विज्ञप्ति में खिलाड़ियों से बीपीएल में लौटने का आग्रह भी किया।