Bigg Boss 19: TV Industry का सबसे Popular Reality Show बिग बॉस 19 जल्द ही होगा दर्शकों के सामने, सलमान खान नहीं निभा पाएंगे पूरी जिम्मेदारी

शो में यूएई का एआई रोबोट भी कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा ले सकता है;

By :  Aryan
Update: 2025-07-08 11:57 GMT

मुंबई। टीवी Industry का सबसे Popular Reality Show ‘बिग बॉस’ जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। जी हां ‘बिग बॉस’19वां सीजन 24 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। बाद में इसको Colors टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा।

भाईजान पूरे सीजन को नहीं करेंगे होस्ट

हम आपको बताते चलें कि इस सीजन में अहम बदलाव होगा वो यह है कि सलमान खान पूरे सीजन शो को होस्ट नहीं करेंगे। वह शुरू के कुछ एपिसोड में नजर आएंगे और फिर समयानुसार बीच के एपिसोड्स में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार अलग-अलग चरणों में शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं।

अब तक का सबसे लंबा सीजन

बताया जा रहा कि ‘बिग बॉस 19’ अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा, जो लगभग 5 महीने तक चलेगा।

शो के फॉर्मेट में बदलाव

शो में 15 से 20 नए कंटेस्टेंट्स होंगे। गौरव तनेजा और अपूर्वा मुखीजा इत्यादि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी अप्रोच किया गया है। नए सीजन के फॉर्मेट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ओटीटी से टीवी

इस सीजन को पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा, उसके बाद टीवी पर आएगा। मतलब दर्शक के मोबाइल पर एपिसोड्स पहले होगा और बाद में टीवी पर दिखेगा।

कंटेस्टेंट के रूप में यूएई का एआई रोबोट भी ले सकता है हिस्सा

हालांकि, अभी तक शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है। कई हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं,लेकिन अभी तक किसी के बारे में पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए कंटेस्टेंट को लेकर कुछ है। सूत्रों की मानें तो इस बार शो में यूएई का एआई रोबोट भी कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा ले सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस एआई रोबोट का नाम ‘हबूबू’ बताया जा रहा है। अगर ऐसा होता है, तो ये पहली बार होगा जब बिग बॉस के शो में कोई रोबोट हिस्सा लेगा। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टिकरण नहीं है।


Similar News