अब बिग बॉस OTT नहीं आएगा! सीजन 4 को लेकर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बंद किया गया शो
मुंबई। बिग बॉस OTT सीजन 4 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। काफी दिनों से ऐसी अटकलें चल रही थी कि शो को बंद किया जा चुका है। लेकिन अब इसे शो के क्रिएटर ऋषि नेगी ने कंफर्म कर दिया है।
क्या बोले मेकर्स
मेकर्स का मानना है कि बिग बॉस के बैक-टू-बैक सीजन (OTT और टीवी) आने से दर्शकों के बीच शो की वैल्यू कम हो रही है। दर्शक हर समय एक ही तरह का कंटेंट देखकर थक रहे हैं। मेकर्स अब सारा ध्यान और संसाधन बिग बॉस सीजन 19 (TV) पर लगाना चाहते हैं, ताकि उसकी भव्यता और टीआरपी को बढ़ाया जा सके।
‘बिग बॉस ओटीटी’ का नया सीजन नहीं आएगा
उनका मानना है कि ओटीटी और टीवी दोनों का अपना अलग दर्शक वर्ग है। उन्होंने कहा, ऑडियंस बहुत अलग-अलग तरह की है। कई लोग अब भी तय समय पर टीवी पर शो देखना पसंद करते हैं। मेरी मां आज भी बिग बॉस सिर्फ टीवी पर ही देखती हैं।
बिग बॉस ओटीटी के आ चुके है तीन सीजन
बिग बॉस ओटीटी के तीन सीजन आ चुके है। बता दें कि सीजन 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था और इसकी विनर दिव्या अग्रवाल बनी थी। सीजन 2 को सलमान खान के होस्ट किया था और विनर एल्विश यादव बने थे। फिर बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया था और विनर सना मकबूल चुनी गई थी। इसके बाद सीजन 4 को आना था, जो कि अब नहीं आएगा।