BIHAR ELECTION:बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान कहा-भाजपा दल नहीं छल है
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है। वहीं रुझानों में NDA की सरकार बनते हुए दिख रही है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने SIR को लेकर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा दल नहीं छल है।
इनको नहीं खेलने देंगे
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है।