'भारत का कप्तान' जय शाह ने रोहित शर्मा से ऐसा क्यों कहा? पत्नी रीत‍िका और SRK भी हंसने लगे, जानें क्या

Update: 2026-01-09 10:00 GMT

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को हाल में एक इवेंट के दौरान ICC चेयरमैन जय शाह ने 'भारत का कप्तान' कहकर बुलाया। जिसके बाद रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बता दें कि उन्होंने इसकी वजह भी बताई। इस दौरान शाहरुख खान और रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद थीं।

रोहित की जगह शुभमन गिल को सौंपी गई कप्तानी

अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को यह ज‍िम्मेदारी सौंप दी गई थी। हालांकि 38 साल के रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी कार्यकाल में टीम इंडिया को जबरदस्त सफलता दिलाई थी। उनकी अगुआई में भारत ने लगातार दो ICC ट्रॉफी जीतीं थीं। T20 वर्ल्ड कप 2024 और 2025 में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी। 

रोहित पहले ही T20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई, जबकि टेस्ट में शुभमन गिल को लीडर बनाया गया। अब जब 2027 का वनडे वर्ल्ड कप करीब है और रोहित अपने करियर के अंतिम दौर में हैं, तो सेलेक्टर्स ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी।

क्या है कारण

जय शाह ने बताया कि वह रोहित को कप्तान ही कहेंगे क्योंकि उन्होंने भारत के लिए दो ICC ट्रॉफियां (2024 T20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी) जीती हैं। भले ही रोहित शर्मा ने अब T20I और टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है और वनडे टीम के भी कप्तान नहीं हैं, फिर भी शाह ने उनके नेतृत्व और उपलब्धियों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया।

भावनात्मक पल

शाह के इस बयान के बाद रोहित शर्मा मुस्कुराए और उनकी पत्नी रितिका सजदेह और अभिनेता शाहरुख खान भी हंसने लगे, जिससे यह एक भावुक और यादगार पल बन गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रशंसक इस हावभाव और भारतीय क्रिकेट नेतृत्व के बीच के मजबूत बंधन की सराहना कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News