BIHAR ELECTION: जीतन राम मांझी ने 6 उम्मीवारों की लिस्ट जारी की, बहू और समधन को भी दिया टिकट
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में उठापटक के बीच जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। जहां हाल ही में NDA में सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ गई थी तो वहीं आज बीजपी ने 71 उम्मीवारों की लिस्ट जारी किया था। हालांकि अब जीतन राम मांझी ने 6 उम्मीवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें उन्होंने परिवार का ध्यान रखते हुए बहू और समधन को भी टिकट दिया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि विजयी भव:।