BIHAR ELECTION: NDA की बढ़त को पप्पू यादव ने बताया बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, रुझानों में RJD सबसे पीछे
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का मतगनना जारी है। वहीं रुझानों में NDA की सरकार बनते हुए दिख रही है। साथ ही अब बयानबाजी का दौर जारी हो गया है। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। रुझानों में महागठबंधन के कई नेता भी पीछे चल रहे हैं। यहां तक कि रुझानों RJD सबसे पीछे चल रही है।
बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमें इसे (शुरुआती रुझानों को) स्वीकार करना होगा। यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जनता से कुछ नहीं कह सकता, मैं सिर्फ उनके फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्य है।