कोलकाता में टीएमसी का प्रोटेस्ट शुरू! फिर से हिरासत में लिए गए TMC सांसद

Update: 2026-01-09 07:43 GMT

नई दिल्ली। ईड़ी रेड के खिलाफ टीएमसी का प्रोटेस्ट शुरू हो गया है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है। गुरुवार को कोलकाता स्थित टीएमसी की चुनावी रणनीति की जिम्मेदारी संभालने वाले I-PAC के दफ्तर पर ईडी की रेड के बाद नया बवाल शुरू हो गया है।

प्रोटेस्ट कर रहे TMC सांसदों को फिर से हिरासत में लिया गया

जानकारी के मुताबिक TMC सांसदों को फिर से हिरासत में लिया गया है। बता दें कि हिरासत में लिए गए पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के अंदर ले जाया गया है। उन्हें थाने के अंदर रखा गया है। सिर्फ महुआ मोइत्रा थाने से बाहर हैं, बाकी प्रोटेस्ट कर रहे सभी सांसदों को पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

Tags:    

Similar News